नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की तीसरा मैच इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि यह चर्चा किसी अच्छी वजह से नहीं बल्कि उन खराब वजहों से हो रही है, जो कि इस खेल के लिये काफी शर्मनाक है। दरअसल बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से दर्शकों के द्वारा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद पैटर्निटी लीव पर गये कप्तान विराट कोहली ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की ओर से लगातार दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने को लेकर भारतीय मैनेजमेंट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आधिकारिक तौर शिकायत की। वहीं साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गालियों का सामना करने वाले विराट कोहली ने अपने अनुभव को याद करते हुए इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।

विराट कोहली ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों पर इस तरह की नस्लीय टिप्पणी करना पूरी तरह से बर्दाश्त के काबिल नहीं है। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए मुझे भी ऐसी घटिया बातें सुनने को मिली है और यह अभद्र व्यवहार की चरम सीमा है जो कि देखना बेहद दुखद है।

कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,’ किसी भी तरह की नस्लीय टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बाउंड्र लाइन पर फील्डिंग करते हुए मुझे भी इसका सामना करना पड़ा है, यह दुर्व्यवहार की चरम सीमा है, मैदान पर ऐसा होते देखना काफी दुखद है। मुझे लगता है कि इस मामले पर तुरंत गंभीरता से कदम उठाना चाहिये और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर साफ करना चाहिये कि ऐसी चीजें दोबारा न हों।’