स्पोर्ट्स डेस्क
जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू हो चूका है, भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय खेमे के लिए बुरी खबर यह है कि विराट कोहली इस मैच से बाहर हो गए हैं। कोहली चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हुए हैं। उनकी जगह केएल राहुल ने कप्तानी संभाली है। कोहली की जगह हनुमा विहारी को माैका दिया गया है।

टाॅस जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि विराट कोहली को अपर बैक स्पाज्म है, जिसके कारण वो इस टेस्ट में नहीं खेल रहे। उन्होंने कहा, ”फिजियो उन पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह अगले टेस्ट के लिए ठीक हो जाएंगे।”

वहीं कप्तानी मिलने पर उन्होंने कहा, ”अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस चुनौती के लिए तैयार हूं। हमने यहां कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद है कि हम इसे जारी रखना चाहेंगे। विराट की जगह हनुमा विहारी आए हैं। ”

वहीं साउथ अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं। क्विंटन डी कॉक की जगह काइल वेरिन को और वियान मुलडर को डुआन ओलिवियर ने रिप्लेस किया है। इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था। भारतीय टीम ने यह मैच 113 रन से जीत लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। सीरीज जीतने के लिहाज से यह मैच काफी अहम होने वाला है। भारत जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा।

वहीं अगर कोहली इस मैच का हिस्सा बनते तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होता, लेकिन अब उनको इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले उनके ठीक होने की संभावना है जो 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज