खेल

दोहरे शतक से चूके कोहली, अहमदाबाद में क्या निकलेगा नतीजा?

अहमदाबादः
लगातार तीन टेस्ट मैच तीन-तीन दिनों के अंदर खत्म होने के बाद आखिरकार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहली बार नतीजे का इंतजार पांचवें दिन पर पहुंच गया. अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली के यादगार शतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए अपनी पकड़ बना ली. कोहली के जबरदस्त 186 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त हासिल की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए और अभी भी भारत से 88 रन पीछे है.

ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में पहली पारी में 480 रन बनाए थे. उसके लिए कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने यादगार शतक लगाए थे. इसके जवाब में भारत ने दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए 571 रन बनाए. भारत के लिए तीसरे दिन शुभमन गिल ने अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया, जबकि चौथे दिन विराट कोहली ने 28वां शतक लगाते हुए भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. अब पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया अपने गेंदबाजों से कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ताकि ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर रोककर मैच अपने नाम किया जा सके.

पहली कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। हालांकि इस शतक के उन्होंने 3 सालों से अधिक का समय लिया। जबकि गिल के लिए यह साल जबरदस्त रहा। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े हैं। टेस्ट करियर का यह उनका दूसरा शतक था। कोहली और गिल के अलावा सातवें क्रम में बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने करीब 70 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 113 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। भारतीय पारी में शिखर भरत ने 44, पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज लियोन और टी मर्फी से सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज स्टार्क और एम कुह्नमैन को एक-एक विकेट मिला। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 480 रन बनाए थे। जिसमें उस्मान ख्वाजा ने 180 रन और ग्रीन ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी। भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने छह विकेट अपने नाम किए थे।

Share
Tags: virat kohli

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024