स्पोर्ट्स डेस्क
48 घंटों की मोहलत के बाद वनडे टीम की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली के बारे में नए कप्तान रोहित शर्मा की राय आ गयी है, रोहित शर्मा ने एक शो में बातचीत के दौरान कहा कि कोहली अब भी टीम के लीडर हैं.

रोहित ने कहा कि विराट कोहली का एवरेज और आंकड़े देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं. नए कप्तान ने कहा कि आप किसी भी हालत में कोहली को छोड़ना नहीं चाहेंगे, क्योंकि उन्हें एक लंबा अनुभव है और कई बार टीम को कठिन परिस्थितियों से निकालने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

वहीँ पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में रोहित और कोहली दोनों की तारीफ की. रवि शास्त्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ी महान हैं. बीसीसीआई का कप्तान बदलने का फैसला बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता है. रोहित टीम के हर खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाते हैं.