बेंगलुरु:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान विराट कोहली के घुटने में चोट लग गई थी लेकिन उनके मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। आरसीबी आखिरी लीग मैच में गुजरात से छह विकेट से हारकर आईपीएल से बाहर हो गई है। कोहली ने शतक लगाने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लपका लेकिन इसी बीच उनका घुटना चोटिल हो गया।

फिजियो कोहली की मदद के लिए आए लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को आखिरी पांच ओवर तक मैदान छोड़कर डगआउट में बैठना पड़ा। बांगड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां, उनके घुटने में मामूली चोट लगी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है।’ कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार मैचों में शतक बनाए।

बांगड़ ने कहा, ”उन्होंने चार दिन के भीतर लगातार मैचों में शतक जड़े. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि फील्डिंग में भी अपना सब कुछ झोंक देना चाहते हैं। वह खूब दौड़ा। कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए।

कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू हो रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे। काउंटी क्रिकेट खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे। इस बीच गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि टी20 में बल्लेबाजों का अनुकूल परिस्थितियों में डॉट बॉल करना भी विकेट लेने जैसा है.

राशिद ने कहा, ‘आईपीएल और टी20 क्रिकेट हर खाली गेंद को विकेट लेने जैसा है। मैं इसे विकेट की तरह लेता हूं क्योंकि बाउंड्री छोटी होती है और बल्लेबाज हर गेंद पर बड़े शॉट खेलना चाहता है। इसलिए बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए मैं ज्यादा से ज्यादा खाली गेंद डालने पर ध्यान देता हूं।