स्पोर्ट्स डेस्क
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के उप कप्तान बनाये गए रोहित शर्मा चोट के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी जगह पर राहुल को उप-कप्तान बनाया गया।”

यह निर्णय यह भी संकेत दे सकता है कि चयनकर्ता राहुल को रोहित और कोहली के बाद कप्तानी की भूमिका के लिए भविष्य के विकल्पों में से एक के रूप में देख रहे हैं।

ये खबर अजिक्य रहाणे के लिए निराशाजनक हो सकती है क्योंकि माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद रहाणे को भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बीसीसीआई रहाणे के माैजूदा प्रदर्शन से नाखुश है। ऐसे में वह ऐसे युवा को जिम्मेदारी देना चाहते थे जो लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सके। फिलहाल राहुल तीनों फाॅर्मेट के उप-कप्तान बन चुके हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।