अदनान
फौलादी इरादों वाले फवाद के नाबाद 124 रनों की पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. खब्बू बल्लेबाज की पारी में 17 चौके शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट में ये फवाद आलम के बल्ले से निकला 5वां शतक है. वहीं बीते 12 महीने में चौथा शतक है.

साल 2009 में आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद फवाद आलम की पिछले साल ही पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इसके बाद से उन्होंने 4 शतक जड़े हैं. वहीं करियर में कुल 5 शतक जड़े. कमाल की बात ये है कि ये सभी शतक उन्होंने 5 अलग-अलग देशों के खिलाफ जड़े हैं. फवाद ने पहला टेस्ट शतक साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था, जब उन्होंने 168 रन बनाए थे. इसके बाद अगले चार शतक उन्होंने न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ जड़े हैं.

फवाद आलम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़कर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो अब सबसे तेज 5 टेस्ट शतक जड़ने वाले एशियाई बल्लेबाज बन चुके हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ा है. पुजारा ने 24 पारियों में 5 टेस्ट शतक जड़े थे तो फवाद आलम ने वही कमाल 22 पारियों में कर दिखाया है. गांगुली और गावस्कर ने ये कमाल 25 पारियों में किया था.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बीच सबसे तेज 5 टेस्ट शतक लगाने के मामले में फवाद आलम के बाद यूनिस खान हैं, जिन्होंने 28 पारियों में ये कमाल किया था. वहीं जावेद मियांदाद और सलीम मलिक ने 29-29 पारियों में 5 टेस्ट शतक जड़े हैं.

35 साल के हो चुके फवाद आलम की तुलना अगर पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान और सबसे बड़े बल्लेबाज समझे जा रहे बाबर आजम से करें तो फवाद के 22 पारियों के मुकाबले बाबर ने 5 टेस्ट शतक जड़ने के लिए 35 इनिंग खेली है.