दिल्ली:
मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रसे अध्यक्ष पद का चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने शशि थरूर के सामने एकतरफा जीत मिली है. खरगे की जीत के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके घर पर गईं और बधाई दी. देश की 137 साल पुरानी पॉलिटिकल पार्टी कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने बुधवार को अपनी हार स्वीकार कर ली और अपने प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी। खरगे को 7,897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट मिले हैं वहीँ 416 वोट अमान्य रहे।

शशि थरूर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। थरूर ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देता हूं और उन्हें अपना पूरा सहयोग प्रदान करता हूं। कांग्रेस को हमारे मुकाबले से मजबूती मिली है।राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन सचिन पायलट ने मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर कहा कि, 90 प्रतिशत वोट खड़गे के पक्ष में पड़े हैं। सही मायनों में ये लोकतंत्र जी जीत है। वहीं, आने वाली समस्याओं का सामना हम मिलकर करेंगे।

उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी में अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या रहेगी।’ कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए मतगणना सुबह 10 बजे से AICC मुख्यालय में शुरू हुई थी। मतगणना खत्म होने के बाद पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को देश भर में स्थापित 68 मतदान केंद्रों पर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी समेत 9000 डेलिगेट्स ने पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए वोट किया था।