टीम इंस्टेंटखबर
केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण आज फिर देश में 44 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज किये गए जबकि 496 लोगों की मौत रजिस्टर हुई.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,44,899 है. रिकवरी रेट 97.60% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 32,988 लोग ठीक हुए वहीं अब तक कुल 3,18,21,428 लोग ठीक हो चुके हैं.

वीकली पोजिटिविटी रेट 2.10% है जो कि पिछले 63 दिनों से 3% से नीचे है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.45% है जो कि पि

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टाप्लस वेरिएंट के जो मरीज़ मिले हैं उनमें से करीब 65% ने वैक्सीन नहीं ली थी. संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र में बढ़त भी दिख रही है. केरल में कोरोना फिर रफ़्तार पकड़ रहा है जबकि महाराष्ट्र में भी रोज़ाना के मामले चार हज़ार से बढ़कर अब पांच हज़ार का आंकड़ा छू रहे है.