खीर भवानी मंदिर के किये दर्शन, हजरतबल दरगाह भी गए

टीम इंस्टेंटख़बर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. यहाँ राहुल ने कश्मीर से अपना रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि यहाँ से उनका पुराना नाता है। ”हमारा परिवार दिल्ली में रहता है, उससे पहले इलाहाबाद में और उससे पहले कश्मीर में। मैं भी कश्मीरियत में विश्वास करता हूं। इसका थोड़ा सा हिस्सा मेरी रगों में भी है।”

राहुल गांधी ने कहा कि , ”हमने प्यार और जुड़ाव से कश्मीर को अलग तरीके से सुलझाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी ने सभी अच्छे कामों को तोड़ दिया है। हम जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग आहत हैं। मुझे प्यार और समझ का रिश्ता चाहिए। मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपको राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ूंगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने J&K का राज्‍य का दर्जा बहाल करने और निष्‍पक्ष और स्‍वतंत्र विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है. राहुल ने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए भी सरकार की आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि जब भी हम पेगासस एवं जम्‍मू-कश्‍मीर का मुद्दा उठाते है, हमारी आवाज को रोका गया.

उन्‍होंने कहा, ‘आज यह बात केवल जम्‍मू कश्‍मीर की नहीं बल्कि सारे संस्‍थानों की है. जैसे न्‍यायपालिका राज्‍यसभा और लोकसभा पर हमला किया जा रहा है. मीडिया सच्‍चाई को उजागर नहीं कर रहा..उसे दबाया जा रहा है, धमकाया जा रहा है. वे डरे हुए हैं. उन्‍हें भय है कि यदि वे तथ्‍यों के बारे में रिपोर्ट करेंगे तो उनकी नौकरी चली जाएगी.’

उन्‍होंने कहा, ‘राज्‍य का दर्जा (जम्‍मू-कश्‍मीर का) बहाल किया जाना चाहिए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया-चुनाव कराए जाने चाहिए.’ जम्‍मू कश्‍मीर को इस समय जम्‍मू और कश्‍मीर दो केंद्र शासित क्षेत्र में बांटा गया है.

मैं जम्मू और लद्दाख का भी दौरा कर रहा हूं। यह तो शुरुआत है। मुझे दो साल पहले एयरपोर्ट पर रोका गया था और अब मैं बार-बार आऊंगा।” उन्होंने संसद का मुद्दा उठाते हुए कह, “हम पेगासस, बेरोजगारी, कश्मीर, भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाना चाहते थे, लेकिन अनुमति नहीं दी गई।”

श्रीनगर में नया कांग्रेस भवन तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह भी गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी अलसुबह मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके स्थित मंदिर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद थीं.