आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के 32वें मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। केकेआर का ये पूर्व कप्तान 8 गेंदों में महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गया।

दिनेश कार्तिक ने इस सीजन अब तक 8 मैचों में सिर्फ 112 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है। कार्तिक के बल्ले से इस सीजन अब तक 2 छक्के और 15 चौके ही देखने को मिले हैं। दिनेश कार्तिक ने 190 आईपीएल मैचों में अब तक 19 फिफ्टी की मदद से 3766 रन बनाए हैं। इस लीग में उनका सर्वाच्च स्कोर 97 रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। केकेआर के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए। मुबई के लिए राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके।