राजनीति

कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी के चुनावी भाषण में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का ज़िक्र

बेल्लारी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाया जाए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस आतंकी प्रवृतियों से राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है. आजकल ‘द केरला स्टोरी’ की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है। कांग्रेस अब इस पर राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की मंशा को समझती है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए। लेकिन जनता सब समझ रही है। लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि बम-बंदूक और पिस्टल की आवाज सुनाई दे रही है. लेकिन समाज को खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आहट सुनाई नहीं दे रही है। यही वजह है कि कोर्ट भी इस मामले पर चिंता जता चुका है। इस तरह की आतंकी साजिश पर ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म बन चुकी है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि केरल की कहानी सिर्फ एक राज्य में आतंकी साजिशों पर आधारित है. यह केवल एक राज्य की कहानी नहीं है। बताया गया है कि कैसे केरल में आतंकी साजिशों को पाला पोसा जाता था, जबकि राज्य की पहचान उसके मेहनती, प्रतिभावान और समझदार लोग हैं। इस फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अतीत में विभिन्न जनमत सर्वेक्षणों को झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस पैसे की मदद से झूठी कहानी गढ़ रही है। झूठे सर्वे से वाहवाही लूटी जा रही है। बीजेपी के घोषणा पत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि एक वचन पत्र है. इसमें वो सारी बातें बताई गई हैं, जिनसे कर्नाटक को नंबर-1 बनाया जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस के घोषणापत्र में केवल झूठे वादे किए गए हैं। यह तालाबंदी और तुष्टिकरण की पोटली है।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024