टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 506 रनों का टारगेट रखा था और दो दिन का वक्त मैच में बचा था. टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और अब्दुल्ला शफीक की दमदार बल्लेबाजी ने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया.

दोनों ही खिलाड़ी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद हैं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम शतक भी जड़ चुके हैं. पाकिस्तान का स्कोर चौथे दिन के स्टम्प तक 192/2 है, उसे आखिरी दिन जीत के लिए 314 रनों की जरूरत है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 102, अब्दुल्ला शफीक 71 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 506 का टारगेट दिया, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को शुरुआती झटके लग गए. पारी के छठे ओवर में इमाम उल हक (1 रन) और 23वें ओवर में अजहर अली (6 रन) बनाकर आउट हो गए. ऐसे में मेजबान टीम के सामने संकट था कि किस तरह मैच को बचाया जाए.

इसी के बाद बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक के बीच दमदार साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ी अभी तक 60 ओवर खेल चुके हैं और 171 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. बाबर आजम ने अभी तक अपनी 102 रनों की पारी में 197 बॉल खेली हैं, जबकि अब्दुल्ला ने 71 बॉल के लिए 226 बॉल खेल ली हैं.