स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 40वें मैच में कल न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान की इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद ख़त्म हो गई है और टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

टीम इंडिया के पहले राउड से बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव ने मौजूदा खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है। कपिल देव ने भारत के इस प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया है।

कपिल देव ने कहा मुझे लगता है कि, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के बीच में थोड़ा गैप होना चाहिए था। कपिल देव ने आगे कहा, टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलने को ज्यादा प्राथमिकता दे रहें है जबकि देश के लिए टूर्नामेंट खेलने को वह प्राथमिकता नहीं देते हैं। उन्होंने आगे कहा, बीसीसीआई को इस बारे में सोचना चाहिए।