खेल

हार के बाद भड़क उठे कपिल देव, खिलाड़ियों को बताया घमंडी

भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा. कपिल देव का कहना है कि मौजूदा दौर के खिलाड़ी पैसों के घमंड में पूर्व खिलाड़ियों से सलाह नहीं लेते और एक ही गलती बार-बार दोहराते हैं. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को लगता है कि उन्हें किसी से पूछने की जरूरत नहीं है, जबकि मेरा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है.

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने उन युवा खिलाड़ियों की आलोचना की है जो अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश नहीं करते हैं और अपनी गलतियों को सुधारने के लिए वरिष्ठ और पूर्व क्रिकेटरों के पास नहीं जाते हैं। कपिल देव ने साफ कहा है कि ‘आजकल के स्टार क्रिकेटरों में अहंकार आ गया है और ये क्रिकेटर सिर्फ पैसा कमाते रहते हैं।’

कपिल देव ने अपने बयान में कहा, ‘मतभेद सामने आते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बात यह है कि वे बहुत आश्वस्त हैं, नकारात्मक बात यह है कि उन्हें लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। वे आश्वस्त हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि ‘आपको किसी से पूछने की ज़रूरत नहीं है’। मेरा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है।

कपिल देव ने युवा खिलाड़ियों में कुछ खामियां स्वीकार कीं. उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है. जब सुनील गावस्कर वहां हैं तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर सकते? अहंकार कहाँ है? ऐसा कोई अहंकार नहीं है. खिलाड़ी सोचते हैं कि हम काफी अच्छे हैं, हो सकता है वे भी अच्छे हों, लेकिन मदद किसी ऐसे व्यक्ति से भी लेनी चाहिए जिसने 50 सीजन तक क्रिकेट देखा हो, वह चीजों को जानता हो।’ कभी-कभी किसी की बात सुनकर भी आपके विचार बदल जाते हैं।

कुछ समय पहले तक स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर इस बात से नाखुश थे कि नए खिलाड़ी मदद के लिए उनके पास नहीं आते. वहीं अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भी उनके पास जाते थे और बल्लेबाजी की खामियों के बारे में बात करते थे. सुनील गावस्कर ने कहा था कि ‘मैं खिलाड़ियों के पास भी जा सकता हूं, लेकिन वहां पहले से ही दो कोच हैं और आप उन्हें बहुत अधिक जानकारी देकर भ्रमित नहीं करना चाहेंगे.’

दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज में है. जहां टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है. दूसरे वनडे में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share
Tags: kapil dev

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024