नई दिल्ली: रातों रात पूरे देश में मशहूर होने वाले ‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहने वाले कांता प्रसाद ने शराब पीकर नींद की गोली खाई और आत्महत्या की कोशिश की. ये मामला गुरुवार रात करीब दस बजे का है. पुलिस को इस बारे में अस्पताल से ही जानकारी मिली है.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बयान दिया है कि 80 साल के कांता प्रसाद को देर रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांता प्रसाद ने शराब पी थी और नींद की गोलियां खा ली थीं. कांता प्रसाद के बेटे का बयान ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

अभी कुछ वक्त पहले ही यूट्यूबर गौरव वासन एक बार फिर कांता प्रसाद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और बाबा से अपने सभी गिले-शिकवे दूर कर लिए थे. दरअसल, गौरव पर लगाए गए आरोपों के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा का ढाबा पर जाना बंद कर दिया था, जिसके बाद कांता प्रसाद ने माफी भी मांगी थी. ऐसे में गौरव वासन ने वहां पहुंचकर सभी गिले-शिकवे दूर किए थे और कहा था कि माफ करने वाला हमेशा ही बड़ा होता है. लेकिन अब इस मुलाकात के कुछ दिन बाद ही कांता प्रसाद के आत्महत्या करने की कोशिश की बात सामने आई है.