दिल्ली:
दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित कंझावला इलाके में 20 साल की कार से कई किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद युवती की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट में युवती की मौत घसीटे जाने से पुष्टि हुई है. युवती के साथ किसी और तरह से कुछ नहीं हुआ है जिसकी आशंका युवती के मामा को थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताए जाने पर अब युवती के मामा ने संतुष्टि जताई है.

बता दें कि पहले युवती के मामा ने पुलिस पर मामले में कुछ छिपाने का आरोप लगाया था, मामा का खाना था कि स्कूटी कहीं और मिली है और बेटी का शरीर कहीं और. ज़रूर उसके साथ कुछ गलत हुआ है, वही माँ ने तो बेटी का रेप होने की आशंका जताई थी, हालाँकि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आयी है, रिपोर्ट में कहा गया है कि युवती के प्राइवेट पार्ट में किसी तरह के चोट के निशाँ नहीं हैं.

वहीँ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दिन शाम से ही पांचों आरोपी शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद मुरथल जाने का प्लान किया. मुरथल जाने से पहले दिल्ली क्रॉस करते ही पीने का फिर मूड बना. यू टर्न लेकर रोहिणी से 9 बजकर 30 मिनट पर शराब खरीदी. जैपनीज पार्क के पास के चक्कर काटे. रोहिणी में एक ढाबे पर खाना खाया. इसके बाद वापस सुल्तानपुरी आए, जहां कृष्ण विहार में एक आरोपी को ड्रॉप करने जाते हुए एक्सीडेंट हुआ.

युवती की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले हैं. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सकीय बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था.