स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे पर खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की अगुवाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस करेंगे. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के हाथों में दी गई है. इसके अलावा टीम में लगभग सभी बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.

बता दें दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके पश्चात् दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के लिए कराची का प्रस्थान करेंगी. दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 मार्च से 16 मार्च के बीच नेशनल स्टेडियम में पूर्ण होगा. इन दोनों मुकाबलों के बाद इस श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 21 मार्च से 25 मार्च के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी. वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला 29 मार्च, दूसरा 31 मार्च, तीसरा दो अप्रैल और चौथा पांच अप्रैल को खेला जाएगा. बता दें इस श्रृंखला के सभी मुकाबले रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एस्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन और डेविड वॉर्नर.