बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर रचा इतिहास, शाकिब के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

अदनान
इतिहास यह नहीं देखता कि आपकी टीम कमज़ोर थी या मज़बूत, नए खिलाडी थे या पुराने, A टीम थी या B और C टीम. वहां तो दर्ज होती है सिर्फ हार और जीत. अगले दस साल के बाद जब स्कोर कार्ड पलटे जायेंगे तो पता चलेगा कि कमज़ोर बांग्लादेश ने शक्तिशाली बांग्लादेश को शर्मनाक शिकस्त से दो चार किया था.

जी हाँ! बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिये दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसमें महमदुल्लाह की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है।

बांग्लादेश की टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार 3 मैच जीतकर पहले ही बढ़त हासिल कर ली थी, हालांकि चौथे टी20 मैच में कंगारू टीम ने वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की।

सोमवार को सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जिसमें बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 62 रनों पर सिमट गई और टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने 60 रन से जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

बांग्लादेश के लिये इस मैच में जीत के हीरो रहे उसके हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन जिन्होंने बल्लेबाजी में भले ही 11 रन बनाये हों लेकिन गेंदबाजी में कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को बिखेर कर रख दिया। शाकिब अल हसन ने 3.4 ओवर गेंदबाजी की और एक मेडेन फेंकते हुए महज 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।

अपनी इस गेंदबाजी के चलते शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया और अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं।

शाकिब अल हसन को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते न सिर्फ मैन ऑफ द मैच का बल्कि मैन ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड दिया गया। उल्लेखनीय है कि शाकिब ने पिछले मैच में एक ओवर में 5 छक्के खाये थे जिसके बाद उनका यह प्रदर्शन जबरदस्त वापसी की ओर इशारा करता है।

वहीं पर टीम के अन्य गेंदबाज सैफुद्दीन ने भी शानदार साथ देते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटकाये और अपने 3 ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। इन दोनों के अलावा नसुन अहमद ने भी 2 विकेट हासिल किये।

बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि उसका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। बांग्लादेश के लिये मोहम्मद नईम ने अधिकतम 23 रनों का योगदान दिया जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका। इसके चलते बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 122 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बेहद खराब शुरुआत करते हुए दूसरे ही ओवर में डैनियल क्रिश्चियन का विकेट हासिल कर लिया। वहीं पर मिचेल मार्श भी चौथे ओवर में नसुन अहमद का शिकार बने। कप्तान मैथ्यू वेड (22) ने बेन मैकडेरमॉट (17) के साथ थोड़ी देर तक लड़ाई जरूर की लेकिन आखिरी के 24 रनों में कंगारू टीम ने अपने 8 विकेट खो दिये और टी20 इतिहास के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का सबसे न्यूनतम स्कोर 79 रन था जो कि उसने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।