टीम इंस्टेंटखबर
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोलोनोस्कोपी कराने के लिए शनिवार को अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अस्थाई तौर उनका कार्यभार संभालेंगी। इस बात की जानकारी वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने दी है।

साथ ही जेन साकी ने बताया है कि जो बाइडेन को चिकित्सा जांच के लिए आज सैनिक अस्पताल वाल्टर रीड में भर्ती किया जायेगा और उन्हें बेहोश करके कोलोनोस्कोपी भी की जायेगी और यह भी उनकी जांच का भाग है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी संविधान के अनुसार जब राष्ट्रपति बेहोश होगा तो उसका कार्यभार उपराष्ट्रपति को हस्तांतरित हो जायेगा।

ज्ञात रहे कि 20 नवंबर को जो बाइडेन 79 साल के हो जायेंगे और उन्हें अमेरिकी इतिहास का सबसे अधिक उम्र वाला राष्ट्रपति समझा जा रहा है।

चिकित्सकों ने गैर आधारिकारिक रूप से एलान किया है कि बाइडेन की शारीरिक व मानसिक समस्यायें गम्भीर और राजनीतिक दावों से बढ़कर गम्भीर हैं।