दिल्ली:
मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इससे कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश में महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को इसकी घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले सत्ता में बने रहने के लिए कई खोखले वादे कर रहे हैं. इस बीच कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी के कई नेता उनके संपर्क में हैं और मिलना चाहते है. कमलनाथ ने कहा भाजपा नेता तो उनसे मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अकेले में उनसे मुलाकात के लिए मना कर दिया है.

दरअसल, कमलनाथ सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, आज भारतीय जनता पार्टी के भी कई नेता मुझसे मिलने आए, परंतु मैंने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुप्त रूप से नहीं मिलूंगा, सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा’.

कमलनाथ ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश से बीजेपी के लोग हमारे संपर्क में हैं लेकिन हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और जनता से जुड़े हुए लोगों पर है. उन्होंने कह, जनता से जुड़े हुए नेता कभी छिपकर नहीं मिलते बल्कि खुले तौर पर मुलाकात करते हैं. कमलनाथ ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबले की बात पर कहा कि आज हर प्रकार के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी और उसके विधायकों का बुरा हाल है. मेरे पास भी वो सर्वे है इसलिए बोल सकता हूं कि बीजेपी चुनाव हार रही है.