दुनिया

अमेरिका में पीएम मोदी ने पत्रकार के सवाल का दिया जवाब

दिल्ली:
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 9 साल में भारत में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, किसी भी पत्रकार को उनसे सवाल पूछने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन अमेरिका में व्हाइट हाउस के अंदर बिडेन और मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक विदेशी पत्रकार ने प्राइम को फोन किया मंत्री मोदी ने कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस विदेशी पत्रकार ने पीएम मोदी से सवाल किया. उन्होंने कहा, भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहता है, लेकिन आप यानी मोदी सरकार पर आरोप लगते हैं कि वह अपने आलोचकों को चुप करा देती है और भारत के अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भेदभावपूर्ण तरीके से सरकार चलाती है. पत्रकार ने कहा कि यहां व्हाइट हाउस के इस हिस्से में खड़े होकर दुनिया के कई नेता लोकतंत्र को मजबूत करने की बात करते हैं, इसलिए मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों और अधिकारों की रक्षा के लिए क्या कर रहे हैं? आपके देश में? क्या आप बेहतरी लाने के लिए कोई ठोस योजना बना रहे हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मजबूत करने पर आपका क्या विचार है?

पत्रकार के इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वाकई हैरानी होती है जब लोग ऐसा कहते हैं. भारत एक लोकतंत्र है, जैसा कि राष्ट्रपति बिडेन ने कहा, भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी रगों में है. हम एक लोकतंत्र में रहते हैं। इसे हमारे पूर्वजों ने शब्दों में पिरोया है. ये हमारा संविधान है. हमारी सरकार लोकतंत्र के मूल्यों को ध्यान में रखकर बनाये गये संविधान पर चलती है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने साबित कर दिया है कि लोकतंत्र अच्छे नतीजे दे सकता है. हमारे यहां जाति, उम्र, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। जब आप लोकतंत्र की बात करते हैं तो अगर वहां मानवीय मूल्य नहीं हैं, मानवता नहीं है, मानवाधिकार नहीं है तो उस सरकार को लोकतंत्र नहीं कहा जा सकता। .

पीएम मोदी ने आगे कहा, जब आप लोकतंत्र को स्वीकार करते हैं तो उसे जियो भी. ऐसे में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है. भारत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल सिद्धांत पर चलता है। भारत में जनता को मिलने वाले लाभ उन सभी के लिए हैं जो उनके हकदार हैं। इसीलिए भारत के मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है. न धर्म के आधार पर, न जाति, उम्र या क्षेत्र के आधार पर. अब सवाल ये है कि क्या वाकई मोदी सरकार अपने कार्यकाल में वैसा ही कर रही है, जैसा पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाब दिया?

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024