टीम इंस्टंटखबर
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में अबतक 1 विकेट पर 35 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन 35 गेंदों में 14 और डीन एल्गर 57 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी को सफलता मिली.

इससे पहले भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से केएल राहुल ने 50 और अश्विन ने 46 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा को 3 और मार्को जेन्सेन को 4 विकेट मिले थे. इससे पहले भारत की ओर से केएल राहुल के अलावा अश्विन ने 50 गेंद पर 46 रन की अहम पारी खेलकर भारत के स्कोर को 200 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अलग अंदाज दिखाया और 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्के लगाए. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा रबाडा और ओलिवियर को 3-3 विकेट मिला.

इससे पहले साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. विराट कोहली चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. कोहली की पीठ में ऐंठन हैं जिसके कारण वो यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं.कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा है.. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वांडरर्स में भारत ने 5 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 3 टेस्ट ड्रा रहे हैं. यहां पर 2018 में खेले गए टेस्ट को भारतीय टीम ने कोहली की ही कप्तानी में जीत हासिल की थी. भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में शानदार जीत मिली थी. ऐसे में भारत अब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. भारतीय टीम अगर यह टेस्ट मैच भी जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी. दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को मौका मिला है.