झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चंपई सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हेमंत सोरेन ने इस्तीफा झारखंड में एक कथित भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की पूछताछ के बाद दिया। ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन से रांची स्थित आवास पर पूछताछ कर रहे थे। लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और इस्तीफा दे दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में 20 जनवरी को सोरेन से रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी और उन्हें इस सप्ताह पूछताछ के लिए नया समन जारी किया था। यह जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन से जुड़े एक बड़े गिरोह से संबंधित है। ईडी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। वह राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

इस बीच वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को बुधवार को झारखंड सरकार के गृह विभाग के अवर मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया है। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। राज्य के गृह सचिव को ऐसे समय पद से हटाया गया है जब प्रवर्तन निदेशालय धनशोधन के एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहा है। बयान के अनुसार मुख्य सचिव एल खिगंते गृह, जेल एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। कुमार को अभी कोई नयी जिम्मेदारी नहीं दी गयी है।

हेमंत सोरेन के ईडी के शिकंजे में फंसने के बीच सोरेन परिवार में कलह की खबरें भी आ रही हैं। राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने और बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच, सत्तारूढ़ सोरेन परिवार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को लेकर अनबन उभर आयी है। सीता ने खुले तौर पर कहा कि वह कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी। यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी कल्पना मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद होंगी। हालांकि अब तय हो गया है कि चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है।