जेट एयरवेज के शेयरों में सोमवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. यह लगातार आठवां कारोबारी दिन है, जब जेट एयरवेज के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. वहीं, मार्च के लो से देखें तो शेयर ने 26 मार्च के बाद से अबतक 262 फीसदी रिटर्न दिया है. ऐसी खबर है कि जेट एयरवेज के ऋणदाताओं से इसके रिवाइवल प्लान कािे मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि जेट एयरवेज फिर से उड़ान भर सकेगी. बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने से ही इस कंपनी के विमानों का संचालन बंद है.

रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी के नए ओनर ने जेट एयरवेज के रिवाइवल के लिए इसमें 1000 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल डाले जाने की योजना बनाई है. वहीं, 5 साल के दौरान इसके क्रेडिटर्स को 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

जेट एयरवेज का शेयर 26 मार्च को 13 रुपये के भाव पर आ गया था. यह शेयर के लिए 1 साल का लो था. वहीं, 26 मार्च के बाद से अबतक इसमें करीब 261 फीसदी तेजी आ चुकी है और शेयर आज 47 रुपये के भाव पर पहुंच गया. आज लगातार 8वां कारोबारी दिन है, ​जब जेट एयरवेज के शेयरों में अपर सर्किट लगा है.