पटना: बिहार में एनडीए की अगुवाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार चल रही है। लेकिन, गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। पहले शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता और सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें पता है कि उनके साथ इस चुनाव में धोखा हुआ है। उन्हें जानबूझकर हराया गया। अब हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला है।

मांझी का भाजपा पर निशाना
मांझी के दो ट्वीट ने राज्य की सियासत में उबाल ला दिया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है वहीं दूसरी तरफ ट्वीट के जरिए राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को बिहार का भविष्‍य बताया है। रविवार को मांझी ने दो ट्वीट किए हैं, जिसने बदलते राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा किया है।

मांझी के ट्वीट
मांझी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “नीतीश कुमार से राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना सीखा जा सकता है।“ जीतन राम मांझी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने आगे लिखा है, “गठबंधन में शामिल दलों के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश कुमार की राजनीतिक महानता है।“

इसके बाद मांझी ने दूसरा ट्वीट किया। जिसने सियासी समीकरण के रूख को दूसरी ओर मुड़ने का इशारा कर दिया। पूर्व सीएम मांझी ने अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य तो बताया। साथ हीं ये भी कह दिया कि सब कुछ सही वक्त आने पर ठीक हो जाएगा। अपने ट्वीट में मांझी ने लिखा, “जब आप अपने दल के राजनीतिक कार्यक्रम खरमास के बाद आरंभ कर रहे हैं, तो मंत्रिपरिषद के विस्तार पर इतने क्यों उतावले हो रहे हैं? सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा। बस आप पॉजिटिव राजनीति कीजिए।“