नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और प्रख्यात शायर जावेद अख्तर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान दिए जाने का मामला पर अपनी बात रखकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। जावेद अख्तर के मुताबिक लाउडस्पीकर पर अजान से लोगों को परेशानी होती है इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। जावेद अख्तर ने एक ट्वीट में लिखा, ‘भारत में 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अजान देना हराम रहा, लेकिन अब जब हलाल हुई है तो खत्म ही नहीं हो रही।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘लोगों की परेशानियों को समझते हुए यह प्रथा बंद होनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि, ‘हमारे यहां रोज मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजते हैं इस पर आपकी क्या राय है?’ इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया, ‘वो मंदिर हो या मस्जिद, कभी किसी त्योहार पर लाउडस्पीकर हो, तो चलो ठीक है। मगर रोज रोज तो न मंदिर में होना चाहिए न मस्जिद में।