दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को इंग्लैंड के बैटिंग सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है। आगामी श्रीलंका दौरे से पहले जैक कैलिस को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। पिछले हफ्ते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूर्णकालिक बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच के चयन की प्रक्रिया शुरू की थी। माना जा रहा है कि 10 जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ऐसे में जैक कैलिस सलाहकार के तौर पर टीम के लिए काम करेंगे। इससे पहले जोनाथन ट्रेट की नियुक्ति पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए और मार्कस ट्रेस्कोथिक की नियुक्ति दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए की गई थी।

लेकिन माना जा रहा है मौजूदा समय में जैक कैलिस आगामी भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि यह ईसीबी पर निर्भर है कि वह आने वाले समय में यह जिम्मेदारी किसे सौंपती है। कैलिस के टीम के सलाहकार के तौर पर शामिल होने से उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। कैलिस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में महानतम ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है।

जैक कैलिस के नाम 13206 टेस्ट रन हैं। इसके साथ ही उन्होंने 292 विकेट भी अपने नाम किया है। एशियन कंडीशन में जैक कैलिस काफी प्रभावी खिलाड़ी थे। उनके नाम एशिया में 25 टेस्ट के दौरान 55.62 के औसत से 8 शतक हैं। पिछले साल कैलिस दक्षिण अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी की टीम 3-1 से यह सीरीज हार गई थई। माना जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और जैक कैलिस के बीच बातचीत हो चुकी थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि कालिस 2 जनवरी को इंग्लैंड की टीम के साथ श्रीलंका रवाना हो सकते हैं जहां 14 जनवरी से दोनों टीम टेस्ट सीरीज खेलेंगी।