टीम इंस्टेंटखबर
पर्यावरण को ध्यान में रखने की बात कहिये या फिर पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती कीमतें, वजह कोई भी लेकिन केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में प्रशासन ने जो अनोखी पहल की है वह कबीले तारीफ कही जाएगी।

प्रशासन ने यहां सरकारी कर्मियों के लिए हर सप्ताह के बुधवार को ‘साइकिल डे’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। ये आदेश छह अप्रैल से लागू हो जाएगा। इस दिन सारे सरकारी कर्मचारी अपने दफ्तर साइकिल से आएंगे। लक्षद्वीप प्रशासन ने इसको लेकर एक सर्कुलर को जारी किया है।

लक्षद्वीप प्रशासन के मुताबिक, 13वें लक्षद्वीप प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की 28 जनवरी 2022 को हुई मीटिंग में दिए गए सुझावों के आधार पर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। प्रशासन ने कहा कि दिव्यांग और बीमार सरकारी कर्मियों को ही इस आदेश से छूट मिलेगी।