कोलकाता : कोयला घोटाले मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने समन जारी किया। सीबीआई की टीम रविवार को अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और बाहर नोटिस चिपकाया। सीबीआई को अभिषेक बनर्जी के घर कोई नहीं मिला। इस बीच ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी (बंगाल की) आंखें फोड़ना और रीढ़ तोड़ना आसान नहीं है।

‘जय श्रीराम’ के जवाब में ‘जॉय बांग्ला’ नारे का आह्वान
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के ‘जय श्रीराम’ और कथित रूप से ‘जय हिंद’ के नारों के जवाब में वहां के लोगों से ‘जॉय बांग्ला’ नारे लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सबसे गुजारिश करती हूं कि जब भी आप किसी फोन कॉल का जवाब दें तो ‘हेलो’ ना कहें, बल्कि ‘जॉय बांग्ला’ कहें।’

हम झुकने वाले नहीं
सीबीआई की कार्रवाई पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आज अपराह्न दो बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस तामील किया। हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, यदि वे सोचते हैं कि वे हमें डराने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे गलत हैं। हम वे लोग नहीं हैं, जो झुक जाएं।’’

राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
टीएमसी ने बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई इसका एकमात्र घटक है जो अब उसके पास बचा है। वहीं, बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह मामले का राजनीतिकरण कर रही है और कानून अपना काम करेगा।