तेहरान:
गाजा में बैपटिस्ट अस्पताल पर हमले के बाद, इज़राइल ने एक और क्रूर कदम उठाते हुए शहर के ऑर्थोडॉक्स चर्च पर हमला किया, जिसमें वहां मौजूद लोगों की मौत हो गई।

ईरानी न्यूज़ एजेंसी इरना ने फिलिस्तीनी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इज़राइली सेना की बमबारी में गाजा में ऑर्थोडॉक्स चर्च की पूरी इमारत नष्ट हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार ज़ायोनी सेना की इस बर्बर बमबारी में चर्च के कम से कम दो लोगो की मौत हो गयी और कई घायल हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इज़राइली सेना द्वारा गाजा के ऑर्थोडॉक्स चर्च पर की गई बमबारी में कई लोग शहीद और घायल हो गए हैं और ढह गई चर्च की इमारत में कम से कम दो सौ लोग फंसे हुए हैं।