गाजा सिटी: इजरायल की सेना ने शनिवार को गाजा पट्टी पर एक हवाई हमले में कतर के अल-जज़ीरा टेलीविजन और अमेरिकी समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की 13 मंजिला इमारत को नष्ट कर दिया. न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है.

जाला टॉवर नष्ट
अल-जज़ीरा ने एक ट्वीट में कहा, “इज़राइल ने गाजा पट्टी में जाला टॉवर को नष्ट कर दिया, जिसमें अल-जज़ीरा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रेस कार्यालय स्थित हैं.” एक एपी के पत्रकार ने कहा कि सेना ने हमले से पहले टावर के मालिक को चेतावनी दी थी.

कई मीडिया संस्थानों के थे कार्यालय
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायल के हवाई हमले में एक बहुमंजिला इमारत नष्ट हो गई. यह हमला अशांत गाजा पट्टी में हुआ. जिस भवन पर हमला हुआ उसमें एसोसिएटेड प्रेस और अल-जजीरा जैसे मीडिया संस्थाओं के कार्यालय थे. इमारत में अन्य कार्यालय और आवासीय अपार्टमेंट भी थे. इजरायली बलों द्वारा इस गगनचुंबी इमारत को खाली करने की चेतावनी देने के करीब एक घंटे बाद यह हमला किया गया.

140 लोगों की मौत
विदेशी मीडिया के मुताबिक इस इमारत को निशाना बनाने का कोई कारण नहीं बताया गया. गाजा में सोमवार से हो रहे इजरायली हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 140 लोग मारे जा चुके हैं.