लखनऊ:
इस साल 29 जून को देश में बकरीद मनाई जाएगी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जानवरों की कुर्बानी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एडवाइजरी में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए. मुस्लिम समुदाय के लोग कभी भी कुर्बानी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें. साथ ही कहा कि नमाज ईदगाह और मस्जिद में पढ़ी जानी चाहिए, सड़क पर नहीं. नमाज के वक्त देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ करें। उन्होंने यह भी कहा कि कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं हो सकता और मुसलमानों को बड़े पैमाने पर कुर्बानी करनी चाहिए.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कुर्बानी के बाद जानवर का मलबा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न फेंके। इस बात का विशेष ध्यान रखें. इस दिन नगर निगम की टीम जगह-जगह कूड़ेदान रखती है. लोग वहां कूड़ा फेंकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं। हमें उनकी भावनाओं का भी ख्याल रखना होगा.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि कुर्बानी के बाद जानवरों का खून नालियों में न बहाया जाए. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से जारी की जा रही एडवाइजरी को ध्यान में रखें. यह खुशियों का त्योहार है. आइए आज के दिन हम सब अल्लाह से देश की सलामती के लिए दुआ करें। साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।