तेहरान: ईरान द्वारा यूरेनियम के 60 प्रतिशत संवर्धन से इस्राईल में खलबली मच गई है। इसरायली संचार माध्यमों के अनुसार इस्राईल ईरान की ओर से यूरेनियम के 60 प्रतिशत संवर्धन के विषय की समीक्षा के लिए मंत्रीमण्डल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक बहुत ही जल्द होने जा रही है।

यूरेशलम पोस्ट के अनुसार इस्राईली मंत्रीमण्डल रविवार को बैठक करने जा रहा है ताकि नतंज़ परमाणु प्रतिष्ठान में यूरेनियम संवर्धन के मुद्दे की समीक्षा की जाए।

याद रहे कि ईरान के विदेश उपमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने मंगलवार को 60 प्रतिशत संवर्धन की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना आईएईए को दी जा चुकी है। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में ईरान के प्रतिनिधि काज़िम ग़रीबाबादी ने बुधवार को बताया था कि नतंज़ परमाणु संयंत्र में यूरेनियम के 60 प्रतिशत संवर्घन का काम होने जा रहा है।