आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले अब सभी टीमों की फाइनल रिलीज और रिटेंशन की लिस्ट सामने आने लगी है। रविवार को जहां पहले चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी लिस्ट सामने आई थी। अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी फाइनल लिस्ट रिलीज कर दी है। इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम से 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। यह काफी बड़ी संख्या है। इसमें कई भारतीय नाम भी शामिल हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम है मनीष पांडे और सरफराज खान का।

ऋषभ पंत की होगी वापसी!
सड़क हादसे में बुरी तरह चोटिल होने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पिछला सीजन नहीं खेला था। अब उनकी वापसी की उम्मीदें और ठोस हो गई हैं। कहा जा रहा है कि पंत इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में लौटेंगे। लेकिन देखना होगा कि वह कब तक आते हैं क्योंकि अभी ऑफिशियल जानकारी का इंतजार है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि पंत दिल्ली के लिए आईपीएल तक लौट आएंगे।

दिल्ली ने रिलीज किए ये खिलाड़ी
रोवमेन पॉवेल, राइली रूसो, मनीष पांडे, सरफराज खान, फिल साल्ट, प्रियम गर्ग, चेतन सकरिया, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रीपल पटेल, अमन खान।

दिल्ली ने रिटेन किए ये खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, ललित यादव, खलील अहमद।

दिल्ली के बैकअप खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पास से 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया और सिर्फ 9 को रिटेन किया है। जबकि सात खिलाड़ी टीम के पास बतौर बैकअप मौजूद हैं। वहीं टीम के पास अभी पांच ओवरसीज यानी विजेशी खिलाड़ी बचे हुए हैं। इसके अलावा 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में टीम अब 28.95 करोड़ की पर्स के साथ उतरेगी।