स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को चार विकेट से हर दिया। राजस्थान ने बेंगलुरु को 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने आखिरी में जाकर पार कर लिया. आरसीबी ने राजस्थान पर चार विकेट से जीत दर्ज की, आखिर में हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

एक मौके पर पिछड़ रही आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने कमाल किया और मैच को फिनिश करके ही वापस लौटे.

इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था. राजस्थान ने जोस बटलर की 70 रनों की पारी के दमपर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन ये भी कम पड़ गया और अंत में जीत आरसीबी की हुई. आरसीबी ने 20वें ओवर में जाकर इस मैच को जीता.

बेंगलुरु को ज़बरदस्त शुरुआत मिली, कप्तान फाफ और अनुज रावत की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़े. लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और 55-1 से सीधा 62 पर 4 के स्कोर पर पहुंच गई. राजस्थान के लिए इस दौरान युजवेंद्र चहल ने कमाल किया और अपनी पुरानी टीम को जबरदस्त झटके दिए.

आरसीबी के लिए असली कमाल शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने किया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अटैकिंग गेम जारी रखा और राजस्थान रॉयल्स के बॉलर्स पर प्रहार किया. शहबाज ने 26 बॉल में 45 रन बनाए. अपनी पारी में शहबाज़ ने 3 छक्के, 4 चौके जमाए. दिनेश कार्तिक एक बार फिर फिनिशर बनकर उभरे, दिनेश ने 23 बॉल में 44 रन बनाए और अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी.

राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली, एक बार फिर यशस्वी जायसवाल बड़ा स्कोर बनाने में फेल साबित हुए. कप्तान संजू सैमसन भी इस मैच में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन ही बना सके. लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने फिर कमाल किया और आखिरी तक क्रीज़ पर जमे रहे.

राजस्थान ने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया और कुल 23 रन लूट लिए. जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवर में तीन छक्के मारे. इसमें एक छक्का फ्री-हिट पर भी शामिल रहा. बटलर ने अपनी पारी में 70 रन बनाए और 6 छक्के उड़ाए.