स्पोर्स्ट डेस्क
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी छठी जीत दर्ज कर ली है. ये जीत उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर हासिल की. हार के साथ ही चेन्नई के प्ले ऑफ खेलने के अरमान भी अब और ज्यादा धूमिल हो गए हैं. धोनी के कप्तान बनने के बाद उसके लिए बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत जरूरी थी. लेकिन, RCB के खिलाफ कप्तान धोनी की टीम जीत से सांठ गाठ नहीं बिठा सकी. पुणे में खेले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया. ये चेन्नई को टूर्नामेंट में मिली 7वीं हार है.

मुकाबले में टॉस चेन्नई ने जीता था और पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बल्लेबाजी पर उतारा था. बैंगलोर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 173 रन बनाए थे. जवाब में 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की गाड़ी 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बनाकर थम गई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत शानदार हुई थी. टूर्नामेंट में पहली बार उसके ओपनर्स ने पावरप्ले में 50 रन के आंकड़े को पार किया था. लेकिन उसके मोईन अली के बैक टू बैक 2 ओवर में उसके दोनों ओपनर यानी फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली डग आउट लौट गए. फाफ डु प्लेसी मे 22 गेंदों पर 38 रन जबकि विराट कोहली ने 30 रन बनाए.

इसके बाद बीच के ओवरों में महिपाल लोमरोड़ ने अच्छे हाथ दिखाए, जिसने टीम को 170 प्लस के टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रन की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा रजत पाटीदार ने 15 गेंदों पर 21 रन जबकि दिनेश कार्तिक ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महीश तीक्षणा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

अब जब चेन्नई सुपर किंग्स ने 174 रन के टारगेट का पीछा करना शुरू किया तो इसके ओपनर्स ने भी पावरप्ले में 51 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़े. हालांकि उसके बाद रेगुलर इंटरवल पर गिरते विकेटों ने टीम को काफी नुकसान पहुंचाया, जो कि हार की वजह बना. चेन्नई की ओर से डेवन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 56 रन बनाए. ये इस मैैच में लगा पहला अर्धशतक तो रहा ही साथ ही कॉनवे के बल्ले से IPL 2022 में निकला लगातार दूसरा पचासा भी रहा.