अदनान
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण में ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सात में पांच मैच जीतने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को केकेआर ने दूसरे चरण की भिड़ंत में बड़ी बेरहमी से हराया है.

केकआर ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में विराट की आरसीबी को सिर्फ 10 ओवरों में 9 विकेट से रौंद दिया. जीत के लिए मिले सिर्फ 93 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के ओपनर शुबमन गिल (48 रन, 34 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और पहला मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 82 रन जोड़कर बहुत पहले ही मैच की तस्वीर साफ कर दी. और गिल के आउट होने के बाद केकेआर ने यह लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया.

इससे पहले आरसीबी की दूसरे चरण में शुरुआत अच्छी नहीं रही. और वह केकेआर के खिलाफ अपने पहले मैच में सौ का भी आंकड़ा नहीं छू सकी. आरसीबी ने 19 ओवरों में 92 का स्कोर किया. उसकी तरफ से सुपर सितारे कप्तान विराट कोहली और एबीडि विलियर्स दहाई का भी आकंड़ा नहीं छू सके. सबसे ज्यादा 22 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए. और उसके इस हाल के लिए खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने तीन-तीन विकेट चटकाए.

आईपीएल के पहले चरण में शुबमन गिल की एप्रोच न ओपनर जैसी थी और न ही मिड्ल ऑर्डर जैसी. ऐसा लगता था कि मानो मैनेजमेंट ने उनकी एप्रोच को बांध दिया है. आरसीबी के खिलाफ स्कोर पीछा करने के लिए 93 का मिला, तो गिल शुरुआत से ही स्पष्ठ थे कि कैसे खेलना है. बेहतरीन शॉट. ड्रॉइव, लॉफ्टी शॉट कट वगैरह सभी बेहतरीन देखने को मिले और दूसरे छोर से करियर का पहला मैच खेल रहे मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर से कुछ ऐसा ही साथ मिला, तो दोनों ने शुरुआती छह ओवरों में गजब की पावर दिखायी और गजब की हिटिंग. और बिना नुकसान के जोड़ दिए 56 रन.