खेल

आईपीएल को मिला नया चैम्पियन, गुजरात ने राजस्थान को फाइनल में हराया

स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग को 6 साल बाद नया चैंपियन मिल गया है. आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस विश्व की सबसे मशहूर लीग की सबसे नई चैंपियन बन गई है. नई टीम और नए कप्तान हार्दिक पंड्या की जुगलबंदी ने आईपीएल 2022 का रोमांचक अंत कर दिया. अहमदाबाद में रविवार 29 मई को खेले गए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया.

जीत के लिए मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत भी खराब रही थी और उसके दो विकेट जल्द ही गिर गए थे. लेकिन दूसरे ओपनर शुबमन गिल (नाबाद 45) ने छोर संभाला, तो कप्तान हार्दिक पांड्या (34) ने भी उपयोगी योगदान दिया. वहीं, पिछले कुछ मैचों की तरह डेविड मिल (32 रन) ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवरों में 7 विकेट और 11 गेंद बाकी रहते हुए गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही प्रयास में आईपीएल का खिताब दिला दिया.

इसके साथ ही गुजरात आईपीएल का खिताब जीतने वाली सातवीं टीम बन गई. इतना ही नहीं, गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ उसके ही कीर्तिमान की बराबरी कर ली. 2008 में पहले ही सीजन का खिताब जीतने वाली राजस्थान के बाद गुजरात पहली टीम बनी, जिसने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया.

2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची राजस्थान के सामने उस गुजरात टाइटंस को हराने की चुनौती थी, जिससे वह इस सीजन में पहले ही दो बार हार चुकी थी. ये इतना आसान नहीं होने वाला था क्योंकि गुजरात लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. हालांकि, राजस्थान ने जिस अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालिफायर में हराया था, उससे जोरदार मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और राजस्थान के दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया.

इससे पहले गुजरात ने पहली पाली में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 130 रनों पर ही रोक दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के ओपनरों ने अच्छी और तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन हमेशा की तरह ही यशस्वी जयसवाल (22) रन बनाकर आउट हुए, लेकिन पहला विकेट गिरा तो राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं जम सका.

कप्तान संजू (14) सस्ते में लौटे, तो देवदत्त (2) भी कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन जब राजस्थान को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान देने वाले जोस बटलर (39) 13वें ओवर में आउट हुए, तो राजस्थान का पूरा प्लान ही जमींदोज हो गया. यहां से कोई बल्लेबाज बटलर के नुकसान की भरपायी नहीं कर सका. हार्दिक पांड्या ने बेहतीन गेंदबाजी की. नतीजा यह रहा कि राजस्थानी कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 130 रन ही बना सके. हार्दिक ने तीन विकेट लिए.

Share

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024