स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने लिए बहुत ही अहम मुकाबले में राजस्थान को 8 विकेट से हराकर खुद की प्ले-ऑफ में खेलने की संभावनाएं बरकरार रखी हैं.

दिल्ली के लिए इस मुकाबले में शुरुआती मैचों में कोरोना के कारण न खेल पाने वाले कंगारू ऑलराउंडर मिचेल मार्श बड़े हीरो के रूप में उभरकर सामने आए. मार्श ने पहली पाली में 2 विकेट लिए,तो फिर बाद में 161 रनों का पीछा करने के दौरान पहला विकेट सस्ते में गिरने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 7 छक्कों और 5 चौकों से 89 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत दिला दी.

इससे दिल्ली ने 18.1 ओवरों में 8 विकेट बाकी रहते हुए जीत का लक्ष्य हासिल किया. डेविड वॉर्नर ने भी नाबाद 52 रन की पारी खेली.

पहली पाली में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा है, जो इस पिच पर उसके लिए आसान होने नहीं जा रहा.

दिल्ली से न्योता पाने के बाद राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके आतिशी बल्लेबाज जोस बटलर इस बार सस्ते में लौट गए, लेकिन राजस्थान ने सरप्राइज करते हुए आर. अश्विन को नंबर तीन पर भेजा और यह दांव चल गया. अश्विन ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए, तो देवदत्त पडिक्कल ने भी 48 रनों का अच्छा सहयोग दिया, लेकिन कप्तान सैमसन सिर्फ छह ही रन बना सके, तो पराग भी नहीं चले.

बहरहाल, राजस्थान कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 का स्कोर छूने में सफल रहा, जहां से लड़ाई लड़ी जा सकती है. मिशेल मार्श, नॉर्किया और चेतन साकरिया ने दो-दो विकेट लिए.