नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टी20 लीग आईपीएल 2021 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के इच्छुक प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है जिन पर 18 फरवरी को चेन्नई में 8 टीमें बोली लगाती हुई नजर आयेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 18 फरवरी को 3 बजे से आयोजित किया जाना है, जिसके दौरान इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों की कमियों को दूर करने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आयेंगी।

बीसीसीआई ने गुरुवार को इस नीलामी में भाग लेने वाले फाइनल 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 164 भारतीय, 125 विदेशी और 3 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से शामिल किये गये हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आईपीएल 2021 की नीलामी में भाग लेने के लिये 1114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन आठों फ्रैंचाइजियों की ओर से शॉर्ट लिस्ट किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने के बाद इन 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है।

इस लिस्ट के अनुसार 2 करोड़ की बेस प्राइस में हरभजन सिंह और केदार जाधव दो ही भारतीय खिलाड़ी शामिल किये गये हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड उन 8 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है।

इस लिस्ट में 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है जबकि 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है। हनुमा विहारी और उमेश यादव दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए टीमों ने पहले ही अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है, साथ ही ट्रेडिंग विंडो के दौरान कुछ खिलाड़ियों की अदला-बदली भी की गई है। वहीं 4 फरवरी को आईपीएल 2021 की नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन खत्म हो गई थी, साथ ही 11 फरवरी को ट्रेडिंग विंडो की समय सीमा भी समाप्त हो गई है, जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।

आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए जारी लिस्ट में 10 खिलाड़ियों का नाम 2 करोड़ बेस प्राइस की लिस्ट में है, जबकि 12 खिलाड़ी 1.5 करोड़ बेस प्राइस की लिस्ट में हैं। वहीं 1 करोड़ बेस प्राइस पर 11 खिलाड़ी जबकि 15 खिलाड़ी 75 लाख की बेस प्राइस पर रजिस्टर्ड हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 65 खिलाड़ियों ने 50 लाख बेस प्राइस पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराया है।