स्पोर्ट्स डेस्क
IPL 2022 में प्रवेश करने वाली नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने पहले 3 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने भारतीय ओपनर केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और युवा भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी खरीदा है.

आईपीएल के इतिहास में सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के साथ सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बनी गोयनका ग्रुप के अधिकार वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल को खरीदने के लिए भारी-भरकम रकम खर्च की है. पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान राहुल को 17 करोड़ रुपये में लखनऊ ने साइन कर अपना कप्तान बनाया है.

वहीं, फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पर भी खासा खर्चा किया है. इस धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई को लखनऊ ने 9.2 करोड़ की रकम के साथ साइन किया है.

वहीं सबसे चौंकाने वाला लेकिन बेहतरीन फैसला रहा युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को. 2020 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले बिश्नोई को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ में खरीदा है. बिश्नोई अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.