स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2022 के लिए आज खिलाडियों की नीलामी ही रही है. लेकिन नीलामी के बीच एक ऐसी घटना घटी जिससे नीलामी को रोकना पड़ा और समय से पहले लंच की घोषणा करनी पड़ी है.

IPL के ऑक्शनर हग एडमेड्स जब श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के लिए बोलियां ले रहे था तभी अचानक वह मूर्छित होकर ज़मीन पर गिर पड़े. उन्हें फ़ौरन मेडिकल के लिए ले जाया गया है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक उन्हें मेडिकल ऐड दी गयी है और अब उनकी हालत स्थिर है. जिस समय यह घटना हुई उस समय उनके दाम 10 करोड़ पार हो गए हैं. हालाँकि उनका बेस प्राइस एक करोड़ रूपये था, RCB और पंजाब के बीच उन्हें अपने पाले में करने के लिए टक्कर जारी है.

अभी तक की हुई बोली में श्रेयस अय्यर सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए हैं, उन्हें केकेआर ने 12.25 में खरीदा है. इसके अलावा 10 करोड़ से ज़्यादा में बिकने वालों हर्षल पटेल का नाम है जिसे 10.75 करोड़ रुपये में RCB ने खरीदा है.