अदनान
टीम इंडिया के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग ने आईपीएल 2021 के दूसरे दौर में जो आज से यूएई में शुरू हुआ मुंबई इंडियंस को 20 रनों हराकर जीत से शुरुआत की. CSK अब 12 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गयी. मैच के हीरो ड्वेन ब्रावो रहे जिन्होंने पहले धुआंधार बल्लेबाज़ी करके CSK को एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद की उसके बाद तीन विकेट लेकर टीम को मैच जितने में महत्वपूर्ण किरदार अदा किया

CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी.

चेन्नई सुपर किंग्स से जीत के लिए मिले 157 रन का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की तुलना में मुंबई की शुरुआत बेहतर रही थी, लेकिन एक छोर पर सौरभ तिवारी (नाबाद 50 रन, 40 गेंद, 9 चौके) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज दूसरे छोर पर नहीं टिक सका. हालत ऐसी रही कि दूसरे छोर से किसी और बल्लेबाज ने बीस रन भी नहीं बनाए और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. ब्रावो ने सही समय पर मुंबई के लिए विकेट लेते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट लिए और मुंबई की टीम कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी.

चेन्ई के मुकाबले मुंबई का शीर्ष क्रम बहुत ही ज्यादा बेहतर लय में दिखा. कोई भी उसका बल्लेबाज जंग लगा नहीं दिखा. बस दिक्कत यह रही कि ओपनर और पहला मैच देख रहे अनमोलप्रीत (16) और क्विंटन डि कॉक (17) दोनों ही अच्छे तेवर दिखाने के बाद आउट हुए. दोनों ने ही अच्छे स्ट्रोक लगाए, लेकिन जरूरी समय काटने के बाद दोनों चलते बने. हां टी20 विश्व कप टीम में चुने गए सूर्यकुमार यादव (3) का आउट होना उनके स्तर के हिसाब से नहीं रहा. बहरहाल, मुंबई पावर-प्ले के छह ओवर बाद 3 विकेट पर 41 रन बनाने में कामयाब रहा. और अगर तुलना चेन्नई से की जाए, तो यह बहुत अच्छा रहा क्योंकि इतने ओवरों में सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 24 रन था.

पहली पाली में युवा ऋतुराज (88*) की बेहतरीन पारी ने चेन्नई को शर्मसार होने से बचाते हुए उसके लिए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 का स्कोर दिला दिया. गायकवाड़ के अलावा रवींद्र जडेजा (26) और बाद में ड्वेन ्ब्रावो (23) सिर्फ 8 गेंदों पर आतिशी अंदाज दिखाया. और इससे चेन्नई ने एक समय 24 रन पर चार विकेट से उबरते हुए खुद के लिए लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर लिया. चेन्नई ने 17वें ओवर में 5 विकेट गंवाने के बाद 100 का आंकड़ा छुआ. उसकी शुरुआत खराब रही और पावर-प्ले में ही उसने चार विकेट गंवा दिए. ओपनर फैफ डु प्लेसी और मोइन अली दोनों ही बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं, तो रैना चार रन ही बना सके. वहीं, कप्तान धोनी के तेवर भी नहीं दिखे. प्रैक्टिस मैच में बड़े-बड़े शॉट लगाने वाले धोनी भी तीन ही रन बना सके. शुरुआती 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 24 रन था.