नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 23वां मैच शारजाह के मैदान पर खेला जायेगा जहां पर अपने पहले दोनों मैच इसी मैदान पर जीतने वाली राजस्थान रॉयलस की टीम को इस लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैदान पर शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले दोनों मैचों में यहां पर जीत हासिल की थी, पहले मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया था तो वहीं पंजाब के खिलाफ उसने 223 रनों के लक्ष्य को चेज किया था।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैदान पर अच्छा खेल दिखाते हुए केकेआर के खिलाफ 228 रनों का स्कोर खड़ा किया था और 20 रनों से जीत हासिल की। ऐसे में गेंदबाजों के लिये कब्रगाह मानी जाने वाली इस पिच पर शुक्रवार को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

वहीं मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी हर्षल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि राजस्थान के खिलाफ होने वाला यह मैच संजू सैमसन और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में आसान नहीं होगा। ऐसे में टीम के पास गलती करने की कम गुंजाइश है।

उन्होंने कहा,’ जब आप शारजाह जैसे मैदान पर खेलते हैं तो वहां पर आपको सभी 24 गेंदों में अपना बेस्ट देना होता है। यहां पर आपके पास गलती करने की बेहद कम गुंजाइश होती है क्योंकि आप जानते हैं कि यहां पर काफी रन बनने वाले हैं। हालांकि इस दौरान आप खेल के प्रति थोड़ा रिलेक्स हो सकते हैं लेकिन आप इस पर से ध्यान नहीं हटा सकते कि बल्लेबाज क्या कर रहा है- अगर वह अच्छी लेंथ वाली गेंद पर भी शॉट खेल देता है तो आपको इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होता है।’

शारजाह में खेले जाने वाले मैच को लेकर हर्षल ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान अपनी प्लानिंग को सही तरीके से लागू करने पर है। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन को लेकर भी बात की।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल में हर टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं जो कि इसे इतना कॉम्पिटेटिव बनाता है। ऐसे में अगर आप जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन का कर रहे हो तो आपको अपनी स्किल्स पर विश्वास दिखाना होगा और टीम मीटिंग में बनाये गये प्लान को ठीक से लागू करने पर ध्यान देना होता है।’

आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हर्षल पटेल चोटिल होने के बाद ज्यादा खेल नहीं पाये थे, हालांकि इस साल उन्होंने इशांत शर्मा की जगह टीम से मिले मौके को भुनाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिये विश्वसनीय साबित हुए हैं।