खेल

आईपीएल-2020: जोश पर फीका पड़ा होश, SRH ने CSK को सात रन से हराया

दुबई: प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की उम्दा बल्लेबाजी के बाद राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शुक्रवार को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात रन से हरा दिया ।

जीत के लिये 165 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी । सनराइजर्स की अच्छी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के अलावा भीषण गर्मी का भी असर धोनी एंड कंपनी पर नजर आ रहा था । आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलकर विश्व कप 2011 फाइनल समेत कई मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिला चुके धोनी गर्मी से परेशान नजर आये ।

उन्होंने शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिये 72 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने की कोशिश की लेकिन आखिर में चूक गए । आखिरी दो ओवर में चेन्नई को 44 रन चाहिये थे । 19वें ओवर की पहली गेंद पर यार्कर डालने के बाद भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशी में खिंचाव आ गया ।

खलील अहमद ने वह ओवर पूरा किया जिसमें धोनी ने एक छक्का भी जड़ा । आखिरी ओवर समद में डाला जिसमें चेन्नई को 28 रन चाहिये थे । पहली ही गेंद वाइड रही जिस पर चार रन भी निकल गए । दूसरी गेंद पर धोनी ने चौका लगाया लेकिन अगली तीन गेंदें बेहतरीन रही । आखिरी गेंद पर सैम कुरेन ने छक्का जड़ा लेकिन मैच तब तक हाथ से निकल चुका था । पिछले मैच में मैन आफ द मैच रहे राशिद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिये । इससे पहले प्रियम गर्ग और अभिषेक ने सनराइजर्स को शुरूआती झटकों से निकालकर पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया ।

शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद गर्ग ने नाबाद 51 और अभिषेक ने 31 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की । सनराइजर्स ने आखिरी चार ओवर में 53 रन जोड़े । आखिरी ओवरों में चेन्नई के ढीले क्षेत्ररक्षण का भी सनराइजर्स को फायदा मिला । चेन्नई ने अभिषेक को दो बार जीवनदान दिया । शुरूआती मैचों में जूझती नजर आई तीन बार की चैम्पियन चेन्नई की टीम में अंबाती रायुडू , ड्वेन ब्रावो और शारदुल ठाकुर को इस मैच में जगह दी गई ।

चेन्नई ने पिछला मैच एक सप्ताह पहले खेला था और ब्रेक के बाद उसके गेंदबाज काफी तरोताजा नजर आये । दीपक चाहर ने 31 रन देकर दो विकेट लिये जबकि सैम कुरेन ने भी उम्दा गेंदबाजी की । चाहर ने बेहतरीन इनस्विंगर पर जॉनी बेयरस्टॉ (0) को पवेलियन भेजा । मनीष पांडे (29) फार्म में लग रहे थे और कई अच्छे शॉट्स भी उन्होंने लगाये ।

डेविड वार्नर और पांडे ने पावरप्ले में 42 रन बनाये । ओवर निकलते देख वार्नर ने ऊंचे शाॉट लगाने की कोशिश की लेकिन फाफ डु प्लेसी को कैच दे बैठे । वहीं केन विलियमसन अगली गेंद पर रन आउट हो गए । इसके बाद टीम को संकट से निकालने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर आ गई जिन्होंने निराश नहीं किया ।

Share
Tags: ipl 2020

हाल की खबर

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024