अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस सीजन का 18वां मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17.4 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली।

किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रावल और केएल राहुल के बीच 49 गेंदों में 61 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अग्रवाल 19 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने पारी के 18वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर पूरन (33) और केएल राहुल (63) को आउट किया। हालांकि वह हैट्रिक से जरूर चूक गए। विपक्षी टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 2, जबकि रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट झटके।

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे और शुरुआती ओवर में धीमा खेलने के बाद रफ्तार पकड़ी। दोनों बल्लेबाजों ने 181 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए 14 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी। वॉट्सन 53 गेंदों में 14 बाउंड्री की मदद से 83, जबकि डुप्लेसिस इतनी ही बॉल में 12 बाउंड्री के दम पर 87 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

शेन वॉट्सन-फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का भी रिकॉर्ड बना लिया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड माइक हसी – मुरली विजय (159) के नाम था।