दुबई: किंग्स XI पंजाब ने अपने कप्तान केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 97 रन से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 206 रन का मजबूत स्कोर बनाया और आरसीबी की पूरी टीम 109 रनों पर ही ढेर हो गई।

बेहद ख़राब रही RCB की शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 4 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। देवदत्त पडिक्कल और कप्तान कोहली 1-1 रन बनाकर आउट हुए। रवि विश्नोई ने एऱोन फिंच को 20 के स्कोर पर बोल्ड कर आरसीबी को चौथा झटका दिया। मुर्गन अश्विन ने एवी डिविलियर्स का विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ने का काम किया।

दबाव में दिखी RCB
207 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर दबाव साफ दिख रहा था। पारी की शुरुआत में ही उसने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में शानदार फिफ्टी जड़ने वाले देवदत्त पडीक्कल (1) और विराट कोहली (1) को शेल्डन कॉटरेल ने अपना शिकार बनाया, जबकि जोश फिलिप (0) को मोहम्मद शमी बगैर खाता खोले पविलियन भेज दिया। सिर्फ 4 रन के कुल स्कोर पर रॉयल्स ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए।

डिविलियर्स भी नहीं चले
जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवाने के बाद एरॉन फिंच और एबी डिविलियर्स ने पारी को संभालने की कोशिश की। डिविलियर्स ने ने एक छोर से 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ दिया। दूसरे छोर से फिंच पारी को जमा रहे थे और अभी उन्होंने तीन चौके ही जड़े थे। लेकिन रवि विश्नोई ने उन्हें बोल्ड कर चलता कर दिया। इसके बाद अगली 3 गेंदों में मुर्गन अश्विन ने डिविलियर्स को अपने जाल में फंसा लिया।

राहुल रहे हीरो
बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद से कमाल दिखाया। मैक्सवेल ने शिवम दुबे को आउट कर आरीसीबी की जीत की उम्मीदों को पूरी तरह से खत्म कर दिया। केएल राहुल के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पंजाब ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था। पंजाब ने 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए। टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 132 रन बनाया।