नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ मुकाबला है. इस बार आईपीएल में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं. कोरोना वायरस के कहर के बीच टूर्नामेंट के मैच बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे. पिछला सीजन यूएई में खएला गया था. लेकिन इस बार भारत में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है ऐसे में बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए हैं जिसे क्रिकेट फैन्स के लिए जानना बेहद ही जरूरी है.

इस बार आईपीएल के मैचों के समय में बदलाव किया गया है. दोपहर वाले मैच साढ़े 3 बजे से शुरू होगा और टॉस 3 बजे किया जाएगा. वहीं, शाम वाले मैच का टॉस 7 बजे होगा और मैच का आगाज शाम साढ़े 7 बजे से होंगे. इससे पहले आईपीएल के मैच जब भारत में होते थे तो समय 4 बजे और दूसरा मैच रात 8 बजे से शुरू होता था.

इस बार आईपीएल में टीम के होमग्राउंड पर कोई मैच नहीं होने हैं. कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला किया है. इस सीजन में कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलने वाला है. यही कारइण है कि मुंबई और आरसीबी के बीच होने वाले मैच को चेन्नई में कराया जा रहा है तो वहीं, सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को मुंबई के वानखड़े में कराया जा रहा है.

यदि कोई बल्लेबाज छक्का लगाता है और गेंद स्टेडियम के बाहर जाती हैं तो उस गेंद को दोबारा मैच में वापस नहीं लाया जाएगा. गेंद को बदला जाएगा या फिर गेंद को सेनेटाइज कर इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

इस बार आईपीएल के मैच में समय पर कड़ी नजर रखी जाएगी. टीम को 90 मिनट के अंदर पारी को खत्म करना होगा, ऐसा नहीं होने पर टीम के कप्तान औऱ खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

आईपीएल के दौरान शॉर्ट रन का फैसला अब मैदानी अंपायर नहीं बल्कि थर्ड अंपायर करेंगे. पिछले सीजन में शॉर्ट रन कंट्रोवर्सी भी देखने को मिली थी, जिसका खामियाजा पंजाब किंग्स की टीम को उठाना पड़ा था. इसके अलावा नो बॉल पर भी निगरानी थर्ड अंपायर रखने वाली है.

इस सीजन में आईपीएल से सॉफ्ट सिग्नल नियम को हटा दिया गया है. यानि अब मैदानी अंपायर को किसी तरह का कंफ्यूजन होता है तो वो थर्ड अंपायर के पास मदद के लिए जा सकेंगे. पहले मैदानी अंपायर को थर्ड अंपायर की तरफ जाने से पहले सॉफ्ट सिग्नल देना होता था लेकिन अब आईपीएल के मैचों में ऐसा नहीं होगा.