इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में रक्षात्मक रवैये के लिये अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि वे शॉट्स खेलने से डरते हैं।

उन्होंने यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘पाकिस्तानी बल्लेबाज शॉट्स खेलने से डरते हैं। ज्यादातर विकेटों को देखें तो उनके बल्ले पैर के पीछे थे। जब आप गेंद का सामना करते हैं तो बल्ला पैर के आगे होना चाहिये। रक्षात्मक रवैये के कारण ही वे स्लिप में कैच देकर आउट हो रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन से आक्रामक क्रिकेट खेलने का अनुरोध करूंगा ताकि इंग्लैंड को हराया जा सके। वर्ना हम बारिश की मेहरबानी का इंतजार ही करते रहेंगे।’’